Indian team: टीम इंडिया ( Indian team) को इस साल इंग्लैंड जाना है जहाँ पर दोनों टीमों के बेच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. ये टेस्ट सीरीज जून से लेकर अगस्त के शुरुआती हप्ते तक खेली जाएगी. जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है. इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है ये सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी जरुरी है. टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालीफाई नहीं कर पायी थी जिसकी मुख्य वजह घर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्लीनस्वीप था. टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका था क्योंकि वो लगातार तीसरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती थी और ट्रॉफी भी अपने नाम कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. इसलिए अब टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जोर लगा रही है ताकि वो उसका ख़िताब जीत सकें और उसके लिए सभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.
रोहित शर्मा कर सकते हैं Indian team की कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए दिख सकते है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के ख़राब फॉर्म को देखते हुए उनके सन्यास की ख़बरें चल रही थी लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अभी इस पर विचार नहीं कर रहे है. इसलिए इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी कर सकते है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, खलील अहमद।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.