India vs England Test Series: इंडियन क्रिकेट टीम को आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद सीधे इंग्लैंड रवाना होना है। टीम इंडिया को इंग्लैंड में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल सकते हैं। इस सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों को इंग्लैंड रवाना किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों में गौतम गंभीर के 4 और रोहित शर्मा के भी 4 सबसे चहेते खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं रोहित
बता दें कि ओवरऑल रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है। वह टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज जीताने के साथ ही साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रा कराने में कामयाब रहे हैं। इस वजह से उन्हें ही एक बार फिर कप्तानी सौंपी जा सकती है। इस दौरान उपकप्तान का पद जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में रोहित शर्मा के जिन चहेते खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उनमें यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, केएल राहुल और आकाश दीप का नाम शामिल है। वहीं गंभीर के जिन चहेतों को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है उनमें हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी और सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।
इसके अलावा भी इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक टीम सामने नहीं आ जाती कुछ अभी अनुमान लगाना मुश्किल है। बताते चलें कि इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा। वहीं इसका लास्ट मैच 31 जुलाई से होगा।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत (WK), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। मगर काफी उम्मीद है कि कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।