AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई के द्वारा चुनी गई टीम के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुके हैं। जल्द ही बाकी बचे हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरते हुए दिखाई देंगे। AUS vs IND टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के लिए टीम इंडिया की कमान अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपी गई है और इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त कर दिया गया है।
AUS vs IND सीरीज के शुरू होने के पहले यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इसी वजह से सभी खेल प्रेमी बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।
AUS vs IND सीरीज में मिल सकता है हार्दिक-संजू-शमी को मौका
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा AUS vs IND सीरीज में बदलाव किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर टीम इंडिया के खिलाड़ी शुरुआती मैचों में बेहतरीन खेल दिखाने में असमर्थ होते हैं तभी इन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, AUS vs IND सीरीज में चयन समिति के द्वारा मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। कहा गया है कि, आलाकमान के द्वारा इन्हें रेड बॉल से प्रैक्टिस करने को भी बोला गया है।
AUS vs IND सीरीज से बाहर हो सकते हैं ये खिलाड़ी
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा AUS vs IND सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में नीतीश कुमार रेड्डी, सरफराज खान और हर्षित राणा को मौका दिया है। मगर ये कहा जा रहा है कि, अगर ये शुरुआती मैचों में फेल होते हैं तो फिर इन्हें बाहर करके अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी ने अभी तक अपना पदार्पण नहीं किया है।
AUS vs IND टेस्ट सीरीज के लिए संभावित परिवर्तित 18 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन , रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुंदर।