18-member squad decided for England tour! 3 Ranji stars made debut under Bumrah's captaincy

बुमराह (Bumrah): टीम इंडिया आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे में इंग्लैंड और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज जून में शुरू होगी और अगस्त तक खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स लगातार घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए जोर डाल रहे है और इस सीरीज में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है ताकि वो घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा दे सकें. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

Bumrah कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय स्क्वॉड तय! बुमराह की कप्तानी में रणजी के 3 स्टार्स को डेब्यू 1

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Bumrah) को दी जा सकती है. बुमराह इसके पहले भी कप्तानी कर चुके है. उन्होंने अपने कप्तानी के करियर की शुरुआत भी इंग्लैंड के खिलाफ हुए पांचवे और एकलौते मैच से की थी जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार वो सिर्फ एक मैच में ही नहीं बल्कि फुल टाइम कप्तान के रूप में जा सकते है. उन्होंने इस बार बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में भी कप्तानी की थी और उसमें टीम को एक मैच में जीत मिली थी जबकि एक मैच में हार का समाना करना पड़ा था.

रोहित शर्मा हो सकते हैं ड्राप

वहीँ टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का टीम से पत्ता कट सकता है. आपको बता दें, कि बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के पांचवे मैच के दौरान उन्होंने उस मैच को नहीं खेलने का फैसला किया था और उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी. मीडिया ख़बरों की मानें, तो सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा से बात की है और उनसे उनके भविष्य के बारे में जानने की कोशिश की है और अपना फैसला भी उन्हें बताया है कि अब वो उन्हें आगे टेस्ट में खेलते हुए नहीं देख रहे है जिसकी वजह से अब उन्हें टीम में नहीं चुना जा सकता है.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सामने आई बड़ी अपडेट, रोहित-गंभीर ने पंत-चक्रवर्ती को किया टीम से बाहर करने का किया फैसला