Team India

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम (Team India) को जून में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ी थी जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

जिस कारण भारत इस सीरीज में अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर जीत के इरादे से उतरना चाहेगी। भारत को सीरीज मे जीत दिलाने के लिए मैनेजमेंट इस 37 साल के खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंप सकती है। जोकि टीम को एक बार से जीत की राह पर अग्रसर कर सकता है।

रोहित होंगे कप्तान!

Rohit Sharma

दरअसल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) को जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के घर जाना है। इंग्लैंड में होने वाले इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही सौंपी जा सकती है। रिपोर्ट आ रही थी कि रोहित इस सीरीज से पहले संन्याल ले लेंगे हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है जिस कारण रोहित ही टीम के कप्तान बने रहेंगे।

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2 आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है जिस कारण मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए भी रोहित पर ही भरोसा दिखा सकते हैं। इससे पहले इंग्लैंड सीरीज ने टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटकनी देते हुए 4-1 से अपने नाम किया था।

ये ऑलराउंडर हो सकता है बाहर

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज से स्टार ऑलराउडंर वाशिंगटन सुंदर को बाहर किया जा सकता है। दरअसल वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन पिछले टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं था जिस कारण उन्हें इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है। सुंदर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी स्क्वाड में शामिल किया गया था हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया है। बतादें वाशिंगटन सुंदर ने अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने  25 विकेट लिए हैं।

IND vs ENG के लिए भारत की संभावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरण, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तमुश कोटियन, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा।

Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक दोनों में से किसी भी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि जल्द ही दोनों टीमों का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: गिल (कप्तान), जायसवाल, कोहली, अय्यर, हार्दिक….. 2 साल पहले ही 2027 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने