टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024 के फाइनल मुकाबले से पहले 10 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया (Team India) को 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 22 नवंबर महीने में जाएगी। जबकि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो टीम WTC फाइनल में स्थान बना लेगी। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कई शानदार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
Team India में हो सकती है शमी और शार्दुल की वापसी
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की इस सीरीज से टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। क्योंकि, इंडिया अपना पिछला टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ खेली थी। जिसमें शमी और शार्दुल को मौका नहीं मिला था।
शमी चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। जबकि शार्दुल को इस सीरीज में मौका नहीं मिल था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में मे वापसी तय मानी जा रही है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है।
ईशान, राहुल और पंत को भी मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत का चुना जाना तय है। क्योंकि, पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीती थी तो इस जीत में पंत ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
जबकि इसके अलावा ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है। वहीं, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, देवदत्त पडिकल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।