Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के मैदान पर खेला जाएगा. पिछले 14 सालों में यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया अपना कोई इंटरनेशनल मुकाबला ग्वालियर के मैदान पर खेलेगी.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी इस बार टीम इंडिया (Team India) के नए उप- कप्तान के नाम का ऐलान कर सकती है वही दूसरी तरफ ऐसा माना जा रहा है कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद ईशान किशन (Ishan Kishan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अभी टीम इंडिया में कमबैक का मौका नहीं मिलेगा.
शुभमन गिल की जगह ऋषभ पंत होंगे टीम के नए उप- कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए चोटिल हो गए है लेकिन अब तक सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश टी20 सीरीज से बाहर नहीं हुए है. जिस कारण से हमने अभी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को ही टीम इंडिया का कप्तान माना है लेकिन टीम के उप- कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बांग्लादेश टी20 सीरीज में रेस्ट ले सकते है. जिस कारण से टीम इंडिया के नए टी20 फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत के नाम का ऐलान हो सकता है.
ईशान और पृथ्वी को बांग्लादेश टी20 सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने झारखंड के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं दूसरी तरह पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भी इंग्लैंड में जारी रॉयल लंडन कप में कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बावजूद सेलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर ने बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए चुने जाने वाले 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को मौका नहीं दिया है.
सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सेलेक्शन कमेटी इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की जगह टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (उप- कप्तान), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, खलील अहमद, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई