Team India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के एडिशन की शुरुआत होने वाली है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अब तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन नहीं हुआ है.
जिस कारण से रिपोर्ट्स आ रही है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है जिसके अंदर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) मुंबई इंडियंस से आईपीएल खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला कर सकती है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का होगा ऐलान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के एडिशन के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स की बात करें तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होने वाले 5 टेस्ट मैच के लिए सेलेक्शन कमेटी 15 नहीं 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि 5 टेस्ट मैच लंबे दौरे पर कई खिलाड़ी बीच दौरे पर चोटिल हो सकते है. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाड़ियों को पहले से ही टीम स्क्वॉड में शामिल करना चाहेगी.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मुंबई इंडियंस के 6 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के एडिशन के लिए सेलेक्शन कमेटी आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. इन 6 खिलाड़ियों के रूप में सेलेक्शन कमेटी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को मौका दे सकते है.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टीम स्क्वॉड में शामिल इन 6 खिलाड़ियों को मौका देकर अजीत अगरकर तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को अपने नाम करना चाहेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह तो मौजूदा समय में भी आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस की टीम स्क्वॉड में शामिल है लेकिन दूसरी तरफ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी मुंबई इंडियंस से की थी. जिस कारण से उन दोनों भारतीय खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर यह दो खिलाड़ी निभाएंगे लीडरशिप रोल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निभाएंगे वहीं टीम इंडिया की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी हाल ही में जसप्रीत बुमराह को दी गई है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के लिए उप- कप्तानी का रोल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ही निभाएंगे.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए टीम इंडिया की संभावित 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह और यश दयाल
यह भी पढ़े: बच्चा होने के चलते दूसरे टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, बुमराह कप्तान तो ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान