Team India

टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) का दौरा करने वाली है और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया का लंबा दौरा करना है और इसी वजह से भारत के स्क्वॉड में 18 प्लयेर्स को मौका दिया जा सकता है. हालांकि, पिछली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज वाले सिर्फ 12 खिलाड़ियों को इस टीम में मौका मिल सकता है, जबकि 6 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

पिछले दौरे के 6 दिग्गज हो सकते हैं बाहर

Team India

अगर पिछले दौरे पर शामिल खिलाड़ियों की बात करें तो इस टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करते हुए दिखाई दिए थे क्योंकि पहले मैच के बाद विराट कोहली निजी कारणों की वजह से स्वदेश लौट आये थे.

ऐसे में रहाणे इस टीम से बाहर हो सकते हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा को भी टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है. तो वहीं पिछले दौरे पर मयंक अग्रवाल भी टीम का हिस्सा थे लेकिन अब इस दौरे पर उन्हें टीम में जगह नहीं मिलने वाली है.

मयंक के अलावा इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का नाम भी शामिल है और भी इस दौरे पर खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. तो वहीं हनुमा विहारी और उमेश यादव को भी इस बार टीम में मौका नहीं मिलने वाला है.

इन 12 खिलाड़ियों को Team India में मिल सकता है मौका

अगर पिछले दौरे के उन 12 खिलाड़ियों की बात करें, जो टीम में शामिल थे और इस बार भी वे खेलते हुए दिखाई देंगे, तो इसमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है, जो टीम की कप्तानी करते हुए भी दिखाई देंगे.

रोहित के अलावा टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा टीम में शामिल होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर.

यह भी पढ़ें: न्यजीलैंड टेस्ट सीरीज के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान! 18 सदस्यीय दल में 13 गेंदबाजों को मौका