टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आराम करने का बहुत ही कम समय मिलता है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) लगातार क्रिकेट खेलती रहती है. भारतीय फैंस भी अपने स्टार को एक्शन में देखकर काफी खुश होते हैं.
इसी कड़ी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल हो सकते हैं. इन दोनों टीमों के बीच जब भी टेस्ट सीरीज खेली जाती है, ये काफी रोमांचक होती है और एक बार फिर कुक ऐसा ही देखने को मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत
बता दें कि इंग्लिश टीम ने इस साल की शुरुआत में भारत का दौरा किया था और इन दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इस श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) ने 4-1 से जीत हासिल की थी और इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया था.
हालाँकि, अब टीम इंडिया अगले साल यानी साल 2025 में इंग्लैंड का दौरा करेगी और दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. ये सीरीज जून से लेकर अगस्त के बीच खेली जानी है लेकिन अभी इसका पूरा कार्यक्रम नहीं आया है.
चहल, हार्दिक और भुवनेश्वर को Team India में मिल सकती है जगह
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को लंबे समय के लिए दौरा करना है और ऐसे में वे टीम के साथ कुछ अतिरिक्त खिलाड़ियों को ले जाना चाहेंगे. इस तरह से टीम में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है.
चहल के अलावा अब स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है और वे इस फॉर्मेट में कहलते हुए दिखाई दे सकते हैं. दरअसल, हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया था कि अगर कोई खिलाड़ी अच्छा है तो वो तीनों फॉर्मेट में खेल सकता है. ऐसे में हार्दिक की वापसी भी लगभग तय मानी जा रही है.
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो सकती है और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है. भुवि के अनुभव का इस्तेमाल कप्तान रोहित शर्मा करना चाहेंगे और इंग्लैंड की परिस्थितियों में वे कारगर भी साबित हो सकते हैं.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा हुए बाहर, नहीं खेलेंगे मैच, ये खिलाड़ी नया कप्तान