India vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड घोषित कर दिया गया है और इस स्क्वाड में पूर्व कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आइडल मानने वाले दो खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। तो आइए एक बार भारतीय टीम के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए Team India का हुआ ऐलान

बता दें कि भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Ind vs Eng) के बीच जारी यह सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर खड़ी है। दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीता है और इस सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं चौथा मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड और लास्ट मैच 31 जुलाई केनिंग्टन ओवल में होगा।
इसके लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है और यह स्क्वाड हूबहू दूसरे टेस्ट मैच के लिए जो टीम का ऐलान किया गया था उसी के तरह है। यानी इसमें कोई भी चेंजेंस नहीं किए गए हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को मौका मिला है।
इनमें से कई खिलाड़ियों ने अब तक शुरुआती दोनों मैचों में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है और बाकि के 3 मैचों में भी उनसे ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले विराट के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे दिल्ली में हुए शामिल, कम उम्र में लगी बड़ी लॉटरी
ये दो खिलाड़ी मानते हैं रोहित को अपना आइडल
बताते चलें कि इस टीम में शामिल ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दोनों हिटमैन रोहित शर्मा को अपना आइडल मानते हैं। चूंकि दोनों ने रोहित से काफी कुछ सीखा है। साथ ही दोनों को हिटमैन की कप्तानी में ही डेब्यू का मौका मिला है।
जायसवाल ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और जुरेल ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी हिटमैन ही संभाल रहे थे और उन्होंने जीत भी दिलाई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 1-0 से तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की थी।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के अंतिम 3 मैचों का शेड्यूल
- तीसरा टेस्ट: 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स
- चौथा टेस्ट: 23 से 27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड
- पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त, लंदन।