Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को प्रदान की गई है. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट फॉर्मेट में अपनी अगली दो शृंखला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को जून 2025 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी 15 के बजाए 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान करेगी. रिपोर्ट्स की माने तो सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने वाले 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में 13 खिलाड़ी न्यूजीलैंड (New Zealand) टेस्ट सीरीज वाले ही शामिल करेगी.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए होगा 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान
टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 5 टेस्ट मैच में बड़ी सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी 15 के बजाए 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान करने वाली है. रिपोर्ट्स यह आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड (England) दौरे के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए 13 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. वहीं टीम स्क्वॉड में मौजूद 2 खिलाड़ियों को इस सीरीज के दौरान अपने घर पर बैठना पड़ सकता है.
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में खेलने वाले 13 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड (New Zealand) टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शामिल कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, सरफ़राज़ खान, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका मिल सकता है. उनके अलावा टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शामिल अक्षर पटेल और ध्रुव जुरेल को बाहर किया जा सकता है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, सरफ़राज़ खान, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मयंक यादव, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, ईशान किशन और यश दयाल