India vs South Africa: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद, टीम इंडिया (Team India) अपनी अगली चुनौती के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निकल गई है और पर्थ पहुंच गई है, जहां से टूर की शुरुआत होनी है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को यहीं होना है।
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 8 नवंबर तक चलेगा और इसके बाद, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलती दिखेगी।
नवंबर-दिसंबर में Team India घर पर करेगी दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी
भारत (Team India) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद, दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए मेजबानी करनी है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता में होगी। दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके बाद, 30 नवंबर को रांची में खेले जाने वाले मैच से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। इसका दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा व आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्ट्नम में होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) 9 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज करेगी, जिसका पहला मैच कटक में खेला जाएगा। इसके बाद, न्यू चंडीगढ़ में 11 दिसंबर को सीरीज का दूसरा टी20 मैच होगा। वहीं, तीसरा टी20 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। चौथा टी20 मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ में होगा। वहीं पांचवां व आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से गिल और बुमराह रहेंगे बाहर!
टीम इंडिया (Team India) के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर उतरने की उम्मीद है। ये दो खिलाड़ी टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। गिल लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और अगले साल भी सीजन काफी व्यस्त होने वाला है। इसी वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है।
वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी ब्रेक दिए जाने की उम्मीद है। हाल ही में बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों घरेलू टेस्ट में खिलाया गया, जिसकी काफी आलोचना भी हुई, क्योंकि भारत में स्पिनर्स का बोलबाला रहता है और यहां की पिचों पर बुमराह को ज्यादा खिलाने का मतलब नहीं है। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें आराम देकर किसी अन्य तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है, जो आगे विदेशी दौरों पर टेस्ट में अपना जलवा दिखने के लिए तैयार हो सके।
ऋषभ पंत और केएल राहुल को मिली सकती है लीडरशिप
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंजरी के कारण ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए लेकिन उनकी वापसी की उम्मीद दक्षिण अफ्रीका सीरीज में है। ऐसे में पंत को शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में कप्तानी सौंपी जा सकती है। पंत को इंग्लैंड टूर पर उपकप्तान भी बनाया गया था। इसी वजह से गिल के ना रहने पर उन्हें ही कप्तानी मिलनी चाहिए।
वहीं, टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी की जिम्मेदारी ओपनर केएल राहुल के कन्धों पर आ सकती है। राहुल को कई मौकों पर टीम की कमान संभालते देखा गया है और मौजूदा समय में उनका फॉर्म भी काफी अच्छा है। ऐसे में विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले ऋषभ पंत और केएल राहुल हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान व उपकप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं।
कुछ धाकड़ खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ ऐसे खिलाड़ियों की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है, जो हालिया वेस्टइंडीज सीरीज का हिस्सा नहीं रहे या जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं और कभी टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे। ओपनर अभिमन्यु ईस्वरन के साथ सरफराज खान और रजत पाटीदार को बल्लेबाजी विभाग में शामिल किया जा सकता है। वहीं, स्पिन विभाग में सौरभ कुमार की वापसी हो सकती है, जो पहले भी भारत के टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन अभी तक डेब्यू नहीं किया है।
वहीं, तेज गेंदबाज आकाशदीप को फिर से शामिल किया जा सकता है। आकाशदीप को आखिरी बार इंग्लैंड टूर पर मौका मिला था लेकिन आखिरी के मैचों में इंजरी की वजह से उपलब्ध नहीं रहे थे। अब आकाशदीप फिट हो गए हैं और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह दी जा सकती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईस्वरन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप
नोट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए यह टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड है, जो लेखक ने अपनी पसंद से चुना है।