टीम इंडिया (Team India): 22 नवंबर से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।
बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को मौका बीसीसीआई दे सकती है। जबकि इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीसीसीआई 5 नेट बॉलर को भी भेज सकती है।
Team India की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा
टेस्ट में विराट कोहली के बाद टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। अबतक रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने घर पर शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अब रोहित शर्मा के कप्तानी की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अब पहली बार ऑस्ट्रेलिया के साथ उसके घर पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। हालांकि, रोहित के अलावा टीम में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। जिसके चलते टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
मोहम्मद शमी और हार्दिक की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के 18 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी मौका मिल सकता है। शमी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहें हैं। लेकिन अब उनकी वापसी इस सीरीज में तय मानी जा रही है। जबकि हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी इस सीरीज से हो सकती है।
5 नेट बॉलर भी जा सकते हैं
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के साथ 5 नेट बॉलर भी जा सकते हैं। क्योंकि, 5 मैचों की सीरीज है और इसके चलते नेट गेंदबाजों को टीम इंडिया की जरूरत पड़ सकती है। इस लिए नेट बॉलर के रूप में मयंक यादव, यश दयाल, खलील अहमद, नितीश कुमार रेड्डी और उमरान मलिक को मौका मिल सकता है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और हार्दिक पांड्या।