18-member Team India re-selected for BGT against Australia, Kohli-Rahul-Rohit out, surprise entry of Ishan-Pujara-Vihari

India vs Australia: इंडियन क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बीते महीने 25 तारीख को ही टीम का ऐलान कर दिया था।

बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि यह तीनों खिलाड़ी टीम से बाहर होने वाले हैं और इनकी जगह ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी की टीम में एंट्री हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

ईशान, पुजारा और विहारी की हो सकती है टीम में एंट्री

बता दें कि ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी इन तीनों ही खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी है। लेकिन अब तीनों खिलाड़ियों को टीम में मौका दिए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों कोहली, रोहित और राहुल की जगह टीम में एंट्री ले सकते हैं। चूंकि विराट और राहुल इंजरी के चलते जबकि रोहित निजी कारणों की वजह से मुकाबले मिस करने वाले हैं।

विराट, रोहित और केएल मिस कर सकते हैं सीरीज

virat rohit and kl rahul

दरअसल, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह दूसरे बच्चे को जन्म देने वाले हैं, जिस वजह से वह शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं केएल राहुल और विराट कोहली पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। इसके चलते उनके सीरीज से बाहर होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर ईशान, पुजारा और विहारी के टीम में शामिल होने का ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।

कुछ ऐसे हो सकती है भारत की 18 सदस्यीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ईशान किशन, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में अपना विदाई मैच खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, इसके बाद कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी