Team India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत होने वाली है. 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अब तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन नहीं किया है.
रिपोर्ट्स यह आ रही है कि चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में 18 खिलाड़ियों को जगह दे सकती है. इन 18 खिलाड़ियों में 5 मुंबई इंडियंस, 5 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 3 चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 15 नहीं 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का होगा चयन
सेलेक्शन कमेटी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन न करके 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकते है. रिपोर्ट्स यह आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के 5 टेस्ट मैच लंबे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के पास बैक अप ऑप्शन के विकल्प को साथ में ट्रेवल करवाना चाह रही है. जिस कारण से अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन करेगी.
MI- RCB के 5- 5 खिलाड़ियों को मौका
सेलेक्शन कमेटी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में मुंबई इंडियंस के 5 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 5 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टीम स्क्वॉड से रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कम्बोज, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के टीम स्क्वॉड से विराट कोहली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार और अनुज रावत को मौका मिल सकता है.
CSK के टीम स्क्वॉड से 3 खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर
सेलेक्शन कमेटी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम से खेलने वाले 3 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. इन 3 खिलाड़ियों के रूप में ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा और तुषार देशपांडे को मौका मिल सकता है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की संभावित 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कम्बोज, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, अनुज रावत, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, सरफ़राज़ खान, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और तुषार देशपांडे