Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम में अपने शुरुआती दोनों मैचों को जीत लिया है और अब वह 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलते दिखाई देने वाली है। भारत-न्यूज़ीलैंड का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है।
हालांकि इस मुकाबले से पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिसमें मोहम्मद सिराज के साथ ही साथ यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया के स्क्वॉड में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम आई सामने
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने 11 फरवरी को ही टीम का ऐलान कर दिया था और बोर्ड ने उस समय 18 सदस्यीय टीम का ही ऐलान किया था। अब वापस से एक बार फिर वही टीम सामने आई है। यानी इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया। कुछ समय पहले तक खबरें आ रही थीं कि ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से वह बाहर हो सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है इस टीम से कोई भी खिलाड़ी बाहर नहीं हुआ है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल है मौका
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बोर्ड ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें 15 खिलाड़ियों को मैन स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। वहीं बाकि के 3 खिलाड़ियों को नॉन ट्रैवलिंग रिज़र्व के तौर पर तैयार रहने को कहा गया है। मालूम हो कि नॉन ट्रैवलिंग रिज़र्व में बोर्ड ने मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल के साथ ही साथ शिवम दुबे को भी मौका दिया गया है।
भारत के मुख्य स्क्वॉड की बात करें तो उसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
नॉन ट्रैवलिंग रिज़र्व: मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल।