International Cricket: फिलहाल क्रिकेट जगत में आईपीएल का शोर है। जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ियों ने शिरकत की है। साथ ही वह धमाल भी मचा रहे हैं।
इसी बीच एक बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में महज 41 गेंदो में 144 रनो की तूफानी पारी खेली। इस आक्रामक पारी के बाद पुरी दुनिया ने इस बल्लेबाज का लोहा माना। उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजो को अपनी बल्लेबाजी से खूब परेशान किया। तो आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में-
International Cricket में बल्लेबाज ने एक पारी में जड़े 18 छक्के 6 चौके
दरअसल पिछले साल एस्तोनिया ने साइप्रस का दौरा किया था, जहाँ एस्तोनियाई टीम ने साइप्रस के खिलाफ 2024 में 6 T20I मैचों की एक श्रृंखला खेली थी। जिसमें एस्तोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान (Sahil Chauhan) बेहद तूफानी पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने ना केवल लंबे-लंबे छक्के जड़े बल्कि 144 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 18 छक्के और 6 चौके जड़ें हैं। साहिल को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।
क्या था मैच का हाल
पिछले साल हुए इस टी20 सीरीज में साइप्रस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसमें वह 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना पाए। इसके जवाब में उतरी एस्तोनियाई की टीम ने 192 रनों के लक्ष्य को महज 13 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया। जिसमें साहिल (Sahil Chauhan) ने अकेले ही इस मैच में 144 रन ठोके थे। मैच को एस्तोनिया 7 ओवर शेष रहते ही 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
साहिल चौहान का क्रिकेट करियर
एस्तोनिया के 33 वर्षीय बल्लेबाज साहिल चौहान (Sahil Chauhan) के इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक कुल 13 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेले हैं। साहिल ने 13 टी20 मुकाबले में 54.57 की औसत और 206.48 की स्ट्राइक रेट से 382 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सबसे हाइएस्ट स्कोर 144 का है। उन्होंने इस दौरान 1 शतकऔर 1 अर्धशतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें: IPL के दौरान हुआ बड़ा उलटफेर, शिवम दुबे CSK छोड़, अब मुंबई की टीम के लिए बरसाएंगे छक्के