Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

18 साल के बच्चे की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड टूर के बीच बना टीम इंडिया का उपकप्तान

18 year old boy's luck suddenly shines, becomes vice-captain of Team India during England tour

Team India : इंडियन क्रिकेट में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन जब कोई खिलाड़ी महज़ 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल लेवल पर अपनी चमक बिखेरता है, तो वह खास बन जाता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एक नवयुवक ने। दरअसल,  इस बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

खास बात यह है कि ये नव युवक ने यह उपलब्धि इंग्लैंड दौरे के बीच ही अपने जबरदस्त प्रदर्शन से हासिल की। कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते है।

इंग्लैंड टूर में चमका ‘विहान’ का सितारा

18 साल के बच्चे की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड टूर के बीच बना टीम इंडिया का उपकप्तान 1इंडिया की अंडर-19 टीम ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां 5 यूथ ODI और 2 चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेली गई। ODI सीरीज़ में भारतीय टीम ने 3-2 से जीत हासिल की और दोनों टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं इस पूरे दौरे में विहान मल्होत्रा का प्रदर्शन सबसे उज्ज्वल रहा, खासकर चौथे ODI में खेली गई उनकी धमाकेदार पारी ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींच लिया।

याद दिला दे उस मैच में विहान ने 121 गेंदों पर 129 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। और तो और आखिरी 21 गेंदों में उन्होंने 29 रन बनाकर यह भी दिखा दिया कि वह फिनिशिंग रोल भी निभा सकते हैं। इससे पहले 3 मैचों में उन्होंने 18, 49 और 46 रनों की पारियां खेलीं, जिससे उनकी निरंतरता और फॉर्म का भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

Also Read : 2026 T20 World Cup के लिए कप्तान सूर्या ने चुन लिए 15 धुरंधर, लेकिन इन 7 पर रहेगी सबकी निगाहें

वैभव सूर्यवंशी के साथ रच दिया इतिहास

साथ ही बता दे चौथे ODI मैच में विहान ने ओपनर वैभव सूर्यवंशी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी की। जिसमें वैभव ने 52 गेंदों में शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया, लेकिन विहान की समझदारी और टिकाऊ पारी ने इंडिया को 363 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इस साझेदारी ने ही मैच का रुख तय कर दिया और इंडिया को इंग्लैंड पर निर्णायक जीत दिलाई।

Team India का भरोसेमंद उपकप्तान

वहीं इस प्रदर्शन के बाद ही BCCI ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर-19 टीम का ऐलान किया, तो कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ विहान को उपकप्तान बनाकर भेजने का फैसला लिया। बता दे यह दौरा 21 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा, जहां इंडिया 3 यूथ ODI और दो चार दिवसीय मैच खेलेगा। वहीं विहान का चयन बतौर उपकप्तान इस बात का संकेत है कि टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता उनके क्रिकेटिंग माइंड और नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा जताते हैं। उन्होंने न केवल बल्ले से, बल्कि मैदान पर इंडिया टीम को संभालने की भूमिका में भी खुद को साबित किया है।

कौन हैं विहान मल्होत्रा?

बता दे विहान का जन्म 1 जनवरी 2007 को पंजाब के पटियाला में हुआ था। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और साथ ही राइट-आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। यानी वह एक ऑलराउंड पैकेज की तरह भारतीय टीम में योगदान देने में सक्षम हैं। उनकी तकनीक, संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन उन्हें भविष्य का एक परिपक्व क्रिकेटर बनाता है।

साथ ही बता दे अब जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया जैसे चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो यह साफ है कि BCCI उन्हें लॉन्ग-टर्म लीडरशिप प्लान का हिस्सा मान रही है। कंगारुओं के खिलाफ उनकी परख होगी, लेकिन विहान मल्होत्रा के मौजूदा फॉर्म और आत्मविश्वास को देखकर यही लगता है कि वह इस मौके को भुनाकर आने वाले समय में इंडियन क्रिकेट का एक बड़ा नाम बन सकते हैं।

297
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : 30 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया से 2 टेस्ट खेलेगा भारत, 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, एक भी सीनियर खिलाड़ी को मौका नहीं

 

 

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!