Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में हाल ही में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने शानदार प्रदर्शन किया है. 19 वर्षीय युवा सैम कोंस्टास को लेकर हाल ही में खबर आ रही है कि सैम कोंस्टास को आईपीएल 2025 (IPL2025) के सीजन में एंट्री हो सकती है.
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के शुरू होने से पहले खबर आ रही है कि सैम कोंस्टास (Sam Konstas) आईपीएल 2025 के सीजन में इस फ्रेंचाइजी के लिए अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए नजर आ सकते है.
पंजाब किंग्स में मौजूद जोश इंग्लिश हुए चोटिल
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए जोश इंग्लिश को अपने टीम स्क्वॉड में 2.6 करोड़ के प्राइस पर शामिल किया था लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में मेलबर्न के मैदान पर हुए टेस्ट मैच के दौरान जोश चोटिल हो गए थे और उन्होंने तब से लेकर अब तक कोई मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में खबर आ रही है कि अब जोश इंग्लिश की जगह पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी युवा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने का फैसला कर सकती है.
सैम कोंस्टास को पंजाब किंग्स कर सकती है स्क्वॉड में शामिल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास को पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन से पहले अपने साथ जोड़ने का फैसला कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब सैम कोंस्टास आईपीएल (IPL) क्रिकेट में किसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
BBL में सिडनी थंडर्स के लिए खेलते है सैम कोंस्टास
सैम कोंस्टास (Sam Konstas) की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया (Ausstralia) में होने वाले बिग बैश लीग में सैम सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए नजर आते है. सैम कोंस्टास के बिग बैश (Big Bash) करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक केवल 5 मुकाबले खेले है. उन 5 मैचों में सैम ने 24.40 की औसत और 128.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए है.