Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,4,4,4…. 19 चौके 11 छक्के, ईशान किशन ने झारखंड के लिए खेलते हुए रचा इतिहास, 94 गेंदों पर ठोके 173 रन

6,6,6,6,4,4,4.... 19 चौके 11 छक्के, ईशान किशन ने झारखंड के लिए खेलते हुए रचा इतिहास, 94 गेंदों पर ठोके 173 रन 1

ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) कितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, ये किसी को भी बताने की जरुरत नहीं है. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को अपनी प्रतिभा दिखा दी है.

इसी कड़ी में उनका एक बार रौद्र रूप देखने को मिला था, जब इस युवा बल्लेबाज ने मात्र 94 गेंदों पर १७३ रन ठोक दिए थे. किशन एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और उनकी ये पारी इस बात को प्रमाणित करती है.

Ishan Kishan ने खेली थी 173 रनों की पारी

6,6,6,6,4,4,4.... 19 चौके 11 छक्के, ईशान किशन ने झारखंड के लिए खेलते हुए रचा इतिहास, 94 गेंदों पर ठोके 173 रन 2

दरअसल, किशन (Ishan Kishan) भले ही इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और घरेलू क्रिकेट में भी जमकर रन बनाए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 173 रनों की पारी खेली थी.

ईशान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy 2021) के दौरान मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों का सामना करते हुए 173 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 11 छक्के निकले थे लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज अपना दोहरा शतक लगाने से चूक गए थे.

झारखंड ने मुकाबले में दर्ज की थी एकतरफा जीत

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में इंदौर में एक मैच के दौरान झारखंड और मध्य प्रदेश की टीम आमने-सामने थीं. इस मैच में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान (Ishan Kishan) की शानदार पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 422 रन बना लिए थे.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने अपने घुटने टेक दिए और पूरी टीम मात्र 98 रनों पर ऑलऑउट हो गई. इसी के साथ झारखंड की टीम ने इस मुकाबले में 324 रनों से एकतरफा जीत हासिल की. मध्य प्रदेश के 9 बल्लेबाज इस मुकाबले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे.

Ishan Kishan का करियर

ईशान (Ishan Kishan) ने कई मौकों पर बेहतरीन पारियां खेली हैं और टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है. किशन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल लिया है और इसकी सबसे बड़ी वजह घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में कुल 104 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.26 की औसत के साथ 3482 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसानका ने ODI में रचा इतिहास, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 210 रन का ठोका दोहरा शतक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!