Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया को अभी इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलना है उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी  में भी भारत की भागेदारी होगी, लेकिन इन दोनों में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम नहीं है। ईशान पिछले काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

लेकिन बता दें ईशान ने अपने क्रिकेट करियर में कई धमाकेदार पारियां खेली हैं। जिनमें से एक घरेलू टूर्नामेंट में खेली गई थी। ईशान ने उस वनडे मुकाबले में 173 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। तो आज हम ईशान की उस पारी के बारे में ही बात करने वाले हैं।

Ishan Kishan ने वनडे में मचाया धमाल

Ishan Kishan

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने इंडिया के लिए और घरेलू टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए ऐसी पारियां खेली है जिसने विपक्षी टीम के गेंदबाजी को धराशाही कर दिया है।

बता दें ईशान ने साल 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ महज 94 गेंदो में 173 रनों की तूफानी पारी खेल डाली थी। ईशान ने इस मैच में 19  चौके और 11 छक्के जड़े हैं।

Ishan Kishan

झारखंड ने 324 रनों से दी मात

बता दें साल 2021 में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। इस मुकाबले में झारखंड और मध्य प्रदेश की टीम के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें मध्य प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना।

झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 422 रनों की पारी खेली। इस बड़े लक्ष्य  का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और महज 18.4 ओवर में ही 98 के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन वापस लौट गई। इसके साथ ही झारखंड ने 324 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया।

वनडे में Ishan Kishan का प्रदर्शन

अगर ईशान किशन (Ishan Kishan) के वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 27 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 24 मुकाबले में 42.40 की शानदार औसत से 933 रन बनाए हैं।

बता दें ईशान पिछले काफी समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 में खेला था। वह मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट खेलकर टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले RCB के 2, तो इस टीम का कप्तान भी चोटिल, फ्रेंचाइजी ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान