Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय टीम वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैंचो की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबलें में भारत का दबदबा देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ पहली पारी में भारत के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। हालांकि दूसरी पारी में अभी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की 172 रनों की साझेदारी ने भारत को 218 रनों की लीड दे दी है।

इसी बीच भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने टीम के लिए कई बार ऐसी पारियां खेली हैं जिसकी बदौलत भारत को जीत हासिल करने में मदद मिली है। एक मुकाबले में शुभमन ने 208 रनों की तूफानी पारी खेली। आईए जानते हैं शुभमन की इस पारी के बारे में-

Advertisment
Advertisment

19 चौके, 9 छक्के, खेली करियर की सबसे बड़ी पारी

Shuman Gill

भारतीय टीम के 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने साल 2023 न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में अपने क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को रुलाते हुए दोहरा शतक जड़ा था। गिल ने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में 19 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 208 रनों की शानदार पारी खेली थी। शुभमन ने इस मुकाबले में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था।

मुकाबले में रहा भारत का दबदबा

बता दें कि 18 जनवरी 2023 में खेले गए इस सीरीज में भारत का दबदबा देखने को मिल रहा था। इस मुकाबल में भारत गिल के दोहरे शतक की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे। उन्होंने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत के 349 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड 337 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत ने इस मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम किया था।

ऐसे हैं Shubman Gill के इंटरनेशन आंकड़े

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए अभी तक 29 टेस्ट मुकाबले खेले हैं उन मुकाबलों में गिल ने 36.73 की औसत से 1800 रन बनाए हैं। इसके बाद अगर वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने कुल 47 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 58.20 की शानदार औसत से 2328 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में उन्होंने 21 मुकाबले खेले हैं जिनमें गिल ने 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 4 टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह बदली 18 सदस्यीय टीम इंडिया, पड्डीकल-सरफराज-जुरेल बाहर इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री