Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट जगत पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 19 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

क्रिकेट जगत पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 19 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान
क्रिकेट जगत पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 19 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

19 Cricketers Retired In 2025: क्रिकेट जगत में हर साल कुछ नए खिलाड़ियों का डेब्यू होता है और कुछ खिलाड़ियों का रिटायरमेंट भी। ऐसा ही सिलसिला 2025 में भी देखने को मिल रहा है। जहां फैंस को अभी तक कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का डेब्यू देखने को मिला है लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास भी लिया है। इसी वजह से मौजूदा साल को काफी सारे फैंस संन्यास वाला साल भी कह रहे हैं।

बुधवार को भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस तरह अश्विन 2025 में रिटायरमेंट लेने वाले 19वें खिलाड़ी बन गए। आइए जानते हैं कि अभी तक 2025 में किन 19 खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट लिया है।

1. मार्टिन गप्टिल

क्रिकेट जगत पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 19 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने भी इस साल की शुरुआत में सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। गप्टिल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2022 में खेला था।

2. तमीम इकबाल

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक तमीम इकबाल ने भी साल की शुरुआत में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बता दें कि इससे पहले 2023 में भी तमीम रिटायर हुए थे लेकिन तब उन्होंने 24 घंटे में ही अपना फैसला बदल लिया था।

3. वरुण आरोन

तेज गेंदबाज वरुण आरोन काफी साल तक टीम इंडिया से बाहर रहे लेकिन घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखा। हालांकि, इस साल उन्होंने भी सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। मौजूदा समय में आरोन कमेंट्री कर रहे हैं।

4. शापूर जादरान

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने 2025 में रिटायरमेंट का ऐलान किया। जादरान सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

5. रिद्धिमान साहा

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी इस साल सभी फॉर्मेट से रिटायर हो गए। साहा को राहुल द्रविड़ ने बढ़ती उम्र के कारण टीम इंडिया की योजना से बाहर बताया था। इसके बाद से ही साहा की वापसी दोबारा नहीं हुई।

6. दिमुथ करुणारत्ने

श्रीलंकाई ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने भी इस साल सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। करुणारत्ने ने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाले में खेला था।

7. मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने सभी को चौंकाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल के लिए वह अभी भी उपलब्ध हैं।

8. मुशफिकुर रहीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई थी। इसी वजह से बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद, मुशफिकुर रहीम ने सोशल मीडिया पर वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

9. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद, सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायर होने की घोषणा की थी। वहीं इस साल आईपीएल के दौरान रोहित ने टेस्ट से भी संन्यास ले लिया।

10. विराट कोहली

रोहित शर्मा की तरह दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी पिछले साल भारत के टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं आईपीएल 2025 के बीच टेस्ट से भी विराट ने संन्यास ले लिया।

11. हेनरिक क्लासेन

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। क्लासेन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया था और इसके बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता देने के कारण यह फैसला लिया।

12. पीयूष चावला

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने में सफलता हासिल करने वाले लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भी इस साल सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। अब वह कमेंट्री करते हैं और हाल ही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेलते नजर आए थे।

13. निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर चौंका दिया। पूरन अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट में व्यस्त हैं और दुनिया भर की लीगों में खेलते हैं।

14. एंजेलो मैथ्यूज

श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने इस साल जून में टेस्ट से रिटायरमेंट की जानकारी दी थी। हालांकि, उन्होंने जरूरत पड़ने पर खुद को व्हाइट बॉल क्रिकेट में उपलब्ध बताया था।

15. स्टीव स्मिथ

चैंपियंस ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी लेकिन उनके नेतृत्व में कंगारू टीम सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद, स्मिथ ने वनडे से रिटायर होने का फैसला लिया था।

16. ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप पर फोकस करने की बात कहते हुए, जून में वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

17. आंद्रे रसेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुलाई में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच के बाद आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए थे। रसेल टेस्ट और वनडे पहले ही नहीं खेल रहे थे और फिर उन्होंने 37 साल की उम्र में पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से नाता तोड़ लिया।

18. चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम से काफी समय से बाहर रहने के बाद, चेतेश्वर पुजारा ने भी सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। पुजारा के घरेलू क्रिकेट में खेलने की जानकारी मिल रही थी लेकिन उन्होंने संन्यास ले लिया।

19. रविचंद्रन अश्विन

ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 2024 के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उम्मीद थी कि आईपीएल में वह अभी एक-दो साल और खेलते नजर आएंगे लेकिन 27 जुलाई को अश्विन ने इस लीग से भी रिटायर होने की घोषणा कर दी।

FAQs

क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली सभी फॉर्मेट से रिटायर हो गए हैं?
नहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सिर्फ टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास लिया है।
अश्विन ने सिर्फ IPL से संन्यास लिया है?
अश्विन ने आईपीएल से रिटायर होने से पहले ही पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

यह भी पढ़ें: RCB के इस तूफानी बल्लेबाज ने रचा इतिहास 1 बॉल पर 8-10 नहीं बना डाले पूरे 22 रन, टूट गए सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!