Team India Squad For Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका की टीम के बीच लास्ट टी20 सीरीज साल 2024 में हुई थी, जिसे इंडियन टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में जीता था। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज होने जा रही है।
दोनों टीमों के बीच होने जा रहे आगमी सीरीज में हमें कई अन्य स्टार खिलाड़ी अपना दम-खम दिखाते नजर आ सकते हैं। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में आईपीएल की सबसे नामचीन टीमों में शुमार मुंबई, चेन्नई और आरसीबी के कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में हमें एमआई, सीएसके और आरसीबी के कुल 6 खिलाड़ी डेब्यू भी करते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि भारत और श्रीलंका के बीच यह सीरीज कब होने जा रही है और किन-किन खिलाड़ियों को डेब्यू का चांस मिल सकता है।
दिसंबर में होने वाली है टी20 सीरीज
बता दें कि भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच दिसंबर 2026 में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज भारत में ही होगी और इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में हमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आ सकते हैं।
MI, CSK और RCB के इन प्लेयर्स को मिल सकता है डेब्यू का चांस
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ होने जा रही सीरीज में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जो खिलाड़ी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं, उनमें एमआई के लिए आईपीएल 2025 में खेलते नजर आए नमन धीर, अश्विनी कुमार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखाई दिए आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, आरसीबी के लिए खेलते दिखे सुयश शर्मा और यश दयाल का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: 87 दिन बाद संजू सैमसन की धमाकेदार वापसी, टीम में जगह पक्की, ओपनिंग में मचाएंगे कोहराम!
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
ज्ञात हो कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ लास्ट कुछ समय से इंडिया लगातार जीतते चली आ रही है, जिस वजह से स्क्वाड में लगभग सभी जूनियर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, ताकि वो सभी मिलकर इंडिया को लगातार जिताते रह पाने की प्रैक्टिस कर सकें।
इस सीरीज के लिए इंडिया के स्क्वाड में नमन धीर, अश्विनी कुमार, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, सुयश शर्मा और यश दयाल के अलावा अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। बताते चलें कि इस दौरान कप्तानी का जिम्मा अक्षर पटेल संभाल सकते हैं, चूंकि वही इस समय उपकप्तान का पदभार संभाल रहे हैं।
श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
अक्षर पटेल (कप्तान), उर्विल पटेल (विकेटकीपर), आयुष महात्रे, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नमन धीर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, अश्विनी कुमार, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना है।
FAQs
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज कब होगी?
भारत और श्रीलंका के बीच लास्ट टी20 सीरीज कब हुई थी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, हमेशा धोनी-धोनी जपने वाले युवा क्रिकेटर का हुआ निधन