CSK vs RCB: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपना पहला मैच बड़े ही आसानी से जीत लिया था और अब यह टीम अपना दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के साथ खेलने वाली है।
इस मैच में सीएसके (CSK) अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। आरसीबी (RCB) के खिलाफ होने जा रहे मैच से सैम कुरेन (Sam Curran) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) बाहर हो सकते हैं।
सैम कुरेन और दीपक हुडा को किया जा सकता है ड्रॉप
बता दें कि मुंबई के खिलाफ हुए मैच में दीपक हुड्डा ने पांच गेंद का सामना किया था और सिर्फ तीन रन बनाए थे। वहीं सैम कुरेन 9 गेंदों का सामना करके सिर्फ चार रन बना सके थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह महंगे रहते थे और विकेट नहीं ले सके थे। इस वजह से इन दोनों को आरसीबी के खिलाफ होने जा रहे मैच से ड्रॉप किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
सैम कुरेन और दीपक हुड्डा के प्लेइंग 11 से बाहर जाने के बाद डेवोन कॉन्वे और विजय शंकर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। विजय शंकर सैम कुरेन की जगह और कॉन्वे टॉप ऑर्डर में खेलते नजर आ सकते हैं।
बताते चलें कि आरसीबी और सीएसके के बीच होने जा रहा यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 28 मार्च, शुक्रवार के दिन होने जा रहा है।
कुछ ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद
आईपीएल 2025 के लिए CSK का स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ।
यह भी पढ़ें: 30 लाख के इन 3 खिलाड़ी ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए किया करोड़ों का काम, जल्द मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री