राजकोट टी20: इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया (Team India) को 2 विकेट से शानदार जीत मिली है।
जिसके चलते अब टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। जबकि सीरीज का अब तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। तीसरे टी20 मुकाबले में दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
Team India में हो सकते हैं 3 बदलाव
तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में कप्तान सूर्यकुमार यादव 3 बदलाव कर सकते हैं। क्योंकि, पहले 2 मैचों में रवि बिश्नोई से गेंद से कुछ कमाल किया नहीं है। जिसके चलते अब राजकोट के पिच पर टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है।
जबकि दूसरे टी20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते अब उन्हें बाहर कर शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। वहीं, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीसरा बदलाव वाशिंटन सुंदर को बाहर कर रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड में हो सकते हैं 2 बदलाव
अबतक इस टी20 सीरीज में कप्तान जोस बटलर के अलावा किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला है। जिसके चलते टीम लगातार 2 मुकाबले हार गई है। लेकिन अब राजकोट के मैदान पर इंग्लैंड हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी और सीरीज में जिंदा रहना चाहेगी।
तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड अपनी प्लेइंग 11 में जैकब बेथल को शामिल कर सकती है। बेथल दूसरे टी20 मुकाबले में नहीं खेले थे। क्योंकि, उनकी तबियत खराब थी। लेकिन अब बेथल की वापसी जेमी स्मिथ की जगह हो सकती है। वहीं, दूसरा बदलाव आदिल राशिद की जगह सकीब महमूद को मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, सकीब महमूद, मार्क वुड।