आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के रूप में 2 मई के दिन खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहुँच कर अभ्यास कर रही हैं। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है।
एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) मुकाबले को जीतकर गुजरात टाइटंस की टीम टॉप-4 में अपनी पकड़ को मजबूत करेगी तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद
की टीम टूर्नामेंट में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देगी। कहा जा रहा है कि, दोनों ही टीम मैनेजमेंट के द्वारा इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। सभी समर्थक यह सोच रहे हैं कि, ये दोनों ही टीमें आखिरकार किन खिलाड़ियों को मौका देंगी।
GT की टीम कर सकती है प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव
2 big changes in GT and 3 in SRH, this playing XI of both the teams came out for the do or die match
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) मुकाबले से पहले यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम मैनेजेन्ट के द्वारा पिछले मुकाबले के 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि, राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम का बेड़ा गर्क करने वाले ऑलराउंडर करीम जनत को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इनके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा तेज गेंदबाज ईशान्त शर्मा को भी बाहर किया जाएगा। इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह पर मैनेजमेंट शेरफेन रदरफोर्ड और युवा तेज गेंदबाज अरशद खान को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है।
SRH कर सकती है 3 खिलाड़ियों को बाहर
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) मुकाबले के लिए हैदराबाद के खेमे में भी बड़ी उठा पटक की खबर आई है। खबरें मानें तो इस सीजन लगातार फ्लॉप हो रहे 3 खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा लगातार फ्लॉप हो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और जीशान अंसारी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि, इन 3 खिलाड़ियों को बाहर कर मैनेजमेंट राहुल चाहर, अभिनव मनोहर और सिमरजीत सिंह को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है।
GT vs SRH मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11