आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) अपना दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 28 मार्च के दिन चेन्नई के एम. चिदंबरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए दिखाई देगी। इस मुकाबले के लिए अभी से ही बैंगलुरु की टीम के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं और कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 2 खिलाड़ियों की एंट्री कराई जाएगी। सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही सोच में पड़ गए हैं कि, आखिकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी।
भुवी-बैथल की होगी RCB की प्लेइंग 11 में एंट्री

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा अभियान के दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में 2 खिलाड़ियों की एंट्री कराई जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में इंजरी की वजह से पहले मुकाबले का हिस्सा न बन पाने वाले भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के कप्तान और कोच के द्वारा दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में इंग्लैंड के बेहतरीन बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बैथल को मौका दिया जा सकता है।
ये खिलाड़ी होंगे प्लेइंग 11 से बाहर
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने भले ही अपना पहला मुकाबला शानदार अंदाज से जीता है लेकिन इस मुकाबले में टीम के 2 खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा था और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लिश खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
CSK के खिलाफ मुकाबले के लिए RCB की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बैथल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड।
*इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैनेजमेंट के द्वारा सुयश शर्मा और देवदत्त पाडिक्कल में बदलाव किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 में अचानक हुई चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले बल्लेबाज की एंट्री, अब सभी को पीछे छोड़ जीत लेगा ऑरेंज कैप