KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मंगलवार को क्वालीफायर 1 कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें केकेआर ने जीत हासिल कर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। क्वालीफायर 1 में हैदराबाद ने केकेआर के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा।
जिसके जवाब में केकेआर ने 8 विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही। आईपीएल 2024 में अब केकेआर फाइनल में जगह बना चुकी है। जिसके चलते आज हम बात करेंगे कि, केकेआर (KKR) टीम का फाइनल मुकाबले में प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
गंभीर चल सकते हैं तगड़ी चाल
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम से गौतम गंभीर के जुड़ते ही टीम का प्रदर्शन आसमान पर पहुंच गया है। क्योंकि, पहले टीम का लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन की। जबकि इसके बाद अब टीम आसानी से फाइनल में जगह बना चुकी है।
हालांकि, टीम के मेंटोर गौतम गंभीर फाइनल मुकाबले में खतरनाक चाल चल सकते हैं और टीम की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकते हैं। क्योंकि, गंभीर हमेशा से ही बड़े बदलाव के लिए जाने जाते हैं। जिसके चलते हमें फाइनल मुकाबले में केकेआर टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह 2 बड़े बदलाव हो सकते हैं
आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाना है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद मिलती है। जिसके चलते माना जा रहा है कि, तेज गेंदबाज वैभव अरोरा और हर्षित राणा में से किसी को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है और टीम में नितीश राणा को शामिल किया जा सकता हो।
जबकि इसके अलावा रमनदीप सिंह की जगह अनुकूल रॉय को मौका मिल सकता है। क्योंकि, अनुकूल रॉय बल्लेबाजी के साथ एक बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज भी हैं। जिसके चलते उन्हें फाइनल मुकाबले में मौका मिल सकता है।
फाइनल मैच के लिए KKR की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। (इम्पैक्ट प्लेयर – रमनदीप सिंह और वैभव अरोरा)
तीसरी ट्रॉफी जीतने से एक दम दूर केकेआर
बता दें कि, केकेआर टीम अबतक आईपीएल में 2 बार ट्रॉफी जीत चुकी है और दोनों बार ही टीम को चैंपियन बनाने में गौतम गंभीर का बड़ा रोल रहा है। क्योंकि, दोनों बार टीम गंभीर की कप्तानी में ही खेली थी। जबकि अब गंभीर मेंटोर हैं और टीम के पास तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। क्योंकि, इस सीजन केकेआर टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम बस खिताब जीतने से एक कदम दूर है।