Team India Captain: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा।
इस मैच के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के साथ सीरीज खेलते नजर आ सकती है, जिसके लिए भारत के दो कप्तानों के नाम सामने आए हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है यह दो खिलाड़ी जो सीरीज में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
श्रीलंका से टी20 और वनडे सीरीज खेल सकती है Team India
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त के महीने में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ बांग्लादेश में टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलने थी। लेकिन सरकार से अनुमति नहीं मिलने की वजह से सीरीज को 2026 के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है और अब इंडियन टीम श्रीलंका के साथ सीरीज खेल सकती है।
भारत में सीरीज होने की है संभावना
मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के बीच होने वाली सीरीज का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। अभी तक दोनों में से किसी भी बोर्ड ने इस सीरीज की पुष्टि नहीं की है और ना ही बताया है कि यह सीरीज कहाँ खेली जा सकती है। मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीरीज भारत में हो सकती है। इस दौरान भारतीय टीम को दो दिग्गज लीड करते नजर आ सकते हैं।
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या कर सकते हैं कप्तानी
ज्ञात हो कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे में लीड करने की जिम्मेदारी हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ जो वनडे सीरीज होगी उसमें भी वही कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। जबकि दूसरी ओर टी20 श्रृंखला में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कमान संभाल सकते हैं, क्योंकि मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अभी अपनी इंजरी से पूरी तरह से उभर नहीं सके हैं।
उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया के इंजरी की सर्जरी कराई थी, जिससे वह अभी भी पूरी तरह से उभर नहीं सके हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इन सभी चीजों का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
साल 2024 में खेली गई थी लास्ट सीरीज
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ श्रीलंका में लास्ट सीरीज 2024 में खेली थी। भारत ने श्रीलंका के साथ तीन वनडे और तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली थी। इस दौरान वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि टी20 सीरीज में इंडिया ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अगर इस बार दोनों टीमों के बीच सीरीज होगी तो कौन बाजी मारेगा।
यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा करारा झटका, 349 विकेट लेने वाला गेंदबाज चोटिल, पूरी सीरीज से हुआ बाहर