चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी बेहद ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं।
जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है। जबकि इस बीच भारतीय फैंस को झटका देने वाली खबर सामने आई है। क्योंकि, महज 5 दिन के भीतर ही 2 भारतीय खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले संन्यास ले लिया है। जिसके चलते टीम इंडिया के फैंस मायुश हो गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 2 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से करारी हार झेलनी पड़ी है। जिसके चलते टीम के कई खिलाड़ी जमकर ट्रोल हो रहे हैं और उनके संन्यास की खबर चल रही है। सोशल मीडिया का असर तो पड़ता दिख रहा है क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले और महज 5 दिन के अंदर 2 भारतीय खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट ले लिया है। हालांकि, जिन 2 खिलाड़ियों ने संन्यास लिया है वह टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। 5 दिन के अंदर ऋषि धवन और वरुण आरोन ने संन्यास लिया है।
आरोन ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने 35 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आरोन बहुत ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। जिसके चलते उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। वरुण आरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेले।
इस दौरान उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 29 विकेट है। आरोन ने टीम इंडिया के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था और अपना आखिरी मुकाबला 2015 में खेला था। उसके बाद से उनकी टीम में वापसी नहीं हुई।
ऋषि धवन खेलेंगे रेड बॉल क्रिकेट
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ऋषि धवन ने भी 34 साल की उम्र में वाइट बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। हालांकि, धवन अभी भी रेड बॉल खेलते हुए नजर आएंगे। ऋषि धवन ने टीम इंडिया के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 3 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला। इस दौरान उनके नाम 13 रन और 2 विकेट हैं।