2 Indian players for whom the 5th Test to be played in Sydney could be the last, after this they may never play cricket for Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पांचवां टेस्ट मैच न सिर्फ इस सीरीज का आखिरी मैच हो सकता है। बल्कि भारत के दो स्टार खिलाड़ियों के लिए भी उनके करियर का अंतिम मैच हो सकता है।

तो आइए उन दो खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो जिनके लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच हो सकता है।

सिडनी में अपना आखिरी मैच खेल सकते हैं ये दो खिलाड़ी

rohit sharma and virat kohli test

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मैच में जो दो भारतीय खिलाड़ी अपना अंतिम मैच खेलते दिखाई दे सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। दरअसल, दोनों खिलाड़ी बीते कई टेस्ट पारियों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला आखिरी टेस्ट मैच इनके करियर का भी आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।

कुछ ऐसा है रोहित-विराट का हालिया प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम 15 पारियों में केवल 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ा है। वहीं विराट कोहली ने अंतिम 15 पारियों में केवल 1 शतक और 1 ही अर्धशतक जड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 पारियों में अब तक रोहित ने सिर्फ 19 रन बनाए हैं।

इसके अलावा कोहली ने 5 पारियों में 126 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर दोनों बल्लेबाज इस समय टेस्ट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इसके चलते इस सीरीज के साथ ही दोनों के करियर की समाप्ति हो सकती है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

कुछ ऐसा है रोहित-विराट का टेस्ट करियर

मालूम हो कि रोहित शर्मा ने अब तक 66 टेस्ट की 114 पारियों में 41.24 की औसत से 4289 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतकों के साथ 18 अर्धशतक भी जड़ा है। इसके विपरीत किंग कोहली ने 121 टेस्ट की 206 पारियों में 47.49 की औसत से 9166 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। यह भी बताते चलें कि दोनों बल्लेबाजों की उम्र 36 साल से अधिक हो गई है, जिसके चलते भी इनका आगे खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी तो गंभीर ने वापस भेजे भारत, अब फिर से बॉर्डर-गावस्कर के लिए हो सकता टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका