टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है लेकिन सीरीज ख़त्म होने के पहले उनको दो बड़े झटके लग गए है.
टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही संन्यास ले लिया है. इन दोनों के संन्यास ने सभी फैंस को बहुत हैरान कर दिया है. इनकी कमी टीम इंडिया को आगे आने वाले समय में बहुत खलेगी.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था जो कि बारिश की वजह से ड्रा हो गया. टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 54 ओवरों में 275 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन ख़राब रोशनी के कारण मैच पूरा नहीं हो सका.
अश्विन और अंकित राजपूत ने लिया संन्यास
दरअसल ये खिलाड़ी भारत के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन है जबकि दूसरे खिलाड़ी तेज गेंदबाज अंकित राजपूत है. अश्विन ने अपने संन्यास के फैसले से सभी को चौंका दिया है. अश्विन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है लेकिन वो आईपीएल खेलते रहेंगे.
उनको आईपीएल में इस बार सीएसके ने खरीदा है. जबकि अंकित राजपूत ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के साथ आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है.
Team India को खलेगी अश्विन की कमी
अश्विन ने टीम इंडिया को बहुत मैच जिताने में मदद की है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया है. उनकी और जडेजा की जोड़ी भारत के पिछले एक दशक से चले आ रहे घर में अजेय रिकॉर्ड को बनाने में मदद की थी.
अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ द सीरीज अवार्ड है. उन्होंने 11 बार टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ़ द सीरीज जीती है. जबकि भारत की तरफ से दूसरा नंबर पर सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. उन्होंने 5 बार ये ख़िताब जीता है.
शानदार रहा है अश्विन का करियर
वहीँ अगर अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़ों को देखें तो उन्होंने 106 टेस्ट मैचों की 151 पारियों में 25.75 की औसत से 3503 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए है. जबकि गेंदबाजी से उन्होंने 200 पारियों में 24.00 की औसत और लगभग 50 के स्ट्राइक रेट से 537 विकेट लिए है.