2 more Unmukt Chand born, left India for America and made debut in international cricket

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand): उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) भारत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माना जा रहा था. उन्होंने अंडर 19 खेलते समय अपनी प्रतिभा का प्रमाण भी दिया था लेकिन उसके बाद वो ज्यादा लम्बे समय तक निरन्तरता के साथ रन नहीं बना पा रहे थे जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. जिसको देखते हुए उन्होंने भारत से खेलने का सपना छोड़ दिया था और अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने लगे थे.

अमेरिका के लिए अब सिर्फ वो ही नहीं बल्कि और भी कुछ भारतीय खिलाड़ी अमेरिका की टीम से खेलने लगे है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी जो भारत छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो गए है और वहीँ की टीम से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे है.

मोनांक पटेल खेल रहे है अमेरिका के लिए क्रिकेट

2 उन्मुक्त चंद और हुए पैदा, भारत छोड़ अमेरिका के लिए कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 1

दरअसल य खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अमेरिका की टीम के बल्लेबाज मोनांक पटेल और आलराउंडर मिलिंद कुमार है. ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से अमेरिका के लिए क्रिकेट खेल रहे है और अब इनकी टीम में जगह भी पक्की हो गयी है. मोनांक पटेल का जन्म गुजरात में हुआ था और उन्होंने गुजरात के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेला हुआ है लेकिन अब वो अमेरिका के लिए खेलने लगे है.

ऐसा है उनका करियर

वहीँ अगर उनके करियर की बात की जाए, तो उन्होंने अमेरिका के लिए अच्छे खासे मैच खेल लिए है. उन्होंने अमेरिका के लिए 51 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.07 की औसत से 1948 रन बनाये है. जबकि उन्होंने 24 टी20 मुकाबले भी खेले है जिसमें उन्होंने 19.82 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से 555 रन बनाये है.

Unmukt Chand का साथ देने पहुंचे मिलिंद कुमार

वहीँ मिलिंद कुमार आलराउंडर है और वो गेंद और बल्ले से भी योगदान दे सकते है. मिलिंद का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला है. उनको आईपीएल में भी दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी ने खरीदा था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

उन्होंने अमेरिका के लिए 10 वनडे में 52.00 की औसत से 364 रन बनाये है और गेंदबाजी में उन्होंने 8 विकेट लिए है. वहीँ उन्होंने अभी तक 12 टी20 मैच में 24.57 की औसत और 96.08 के स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाये है और गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट लिए है.

Also Read: पृथ्वी शॉ के साथ होती रही नाइंसाफी, तो अमेरिका नहीं बल्कि इस मुल्क हो जाएंगे रवाना, फिर वहीं से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट