Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले एक साल में काफी ज्यादा बदलाव हुए हैं। इसकी शुरुआत 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद हुई थी, जिसे जीतकर टीम इंडिया दूसरी बार सबसे छोटे फॉर्मेट में चैंपियन बनी थी। यहां से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल लेवल पर सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपनी राह अलग कर ली। द्रविड़ के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर भरोसा जताया।
केकेआर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में अपना तीसरा खिताब जीता था लेकिन इसका ज्यादातर श्रेय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ले गए। उनके फैसले और प्रभाव से बीसीसीआई भी काफी खुश दिखा और इसी वजह से पिछले साल श्रीलंका दौरे से पहले गंभीर को सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया। गंभीर के आते ही कुछ खिलाड़ियों को धीरे-धीरे दरकिनार कर दिया गया लेकिन कुछ की किस्मत चमक गई और अब वह भारत के लिए हर फॉर्मेट में चुन लिए जा रहे हैं। ऐसे ही 2 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
Gautam Gambhir की कोचिंग में हर्षित ने किया डेब्यू
भारतीय टीम का हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बनने से सबसे ज्यादा फायदा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को मिल रहा है। दिल्ली के इस पेसर ने आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 19 विकेट झटके थे और केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। माना जा रहा था कि हर्षित को सबसे पहले टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हर्षित कुछ समय तक भारत की टीम के साथ रहे लेकिन उन्हें सबसे पहले डेब्यू का मौका टेस्ट में मिला।
2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हर्षित ने पर्थ में डेब्यू किया लेकिन वह कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए। इसके बाद, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को एडिलेड में भी खेलने का मौका मिला। फिर हर्षित इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू करने में भी कामयाब रहे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह के इंजर्ड होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बुमराह के बैकअप के रूप में हर्षित को शामिल किया गया और वह डेब्यू करने में भी कामयाब रहे। इस तरह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद हर्षित तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं। उन्होंने 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। इस बीच उन्हें कुल 17 विकेट हासिल हुए हैं।
वाशिंगटन सुंदर को भी Gautam Gambhir दे रहे हैं नियमित मौके
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद से वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की भी किस्मत खुल गई है। सुंदर को भी अब सभी फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल रहा है। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सुंदर की वापसी हुई और फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी खेलने का मौका मिला।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में भी सुंदर खेलते हुए नजर आए। ऐसे में अब उनको गंभीर के कारण सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल रहा है। हालांकि इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है। सुंदर ने अब तक 90 मैचों में 104 विकेट लिए हैं।