Unmukt Chand
Unmukt Chand

साल 2012 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुआई प्रतिभावान खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) कर रहे थे। उन्मुक्त की अगुआई में भारतीय टीम ने खिताब को अपने नाम किया था। उन्मुक्त के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, अब ये जल्द से जल्द टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देगे। लेकिन इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और इसी वजह से इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट से भी जल्द से जल्द बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कप्तानी में खेलने वाले 2 खिलाड़ियों ने कुछ सालों के बाद भारतीय टीम के लिए खेला। हालांकि कुछ समय के बाद इन खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

Unmukt Chand की कप्तानी में खेलने वाले खिलाड़ियों ने किया है डेब्यू

Hanuma Vihari

हनुमा विहारी

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कप्तानी में जब भारतीय टीम साल 2012 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए गई थी,उस टीम में ऑलराउंडर हनुमा विहारी को मौका दिया गया था। हनुमा विहारी को बाद ने भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था और टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था। इन्हें साल 2018 में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया था और इन्होंने अपने टेस्ट करियर में खेले गए कुल 16 टेस्ट मैचों कि 128 पारियों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। जबकि गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके हैं।

संदीप शर्मा

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कप्तानी में जब भारतीय टीम साल 2012 के अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने के लिए गई थी तो उस टीम में बेहतरीन स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा को मौका दिया गया था। संदीप का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था और इसी के बाद इन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की मांग की जा रही थी। इसके बाद साल 2015 में इन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर 2 टी20 मैचों के लिए चुना गया था। इस दौरान इन्होंने सिर्फ एक विकेट अपने नाम किया था। इसके बाद इन्हें दोबारा कभी भी भारतीय टीम के लिए नहीं चुना गया है और ये अब सिर्फ आईपीएल में अपना जौहर दिखाते हुए दिखाई देते हैं।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैचों से हो गई पॉइंट्स टेबल की तस्वीर साफ़, भारत समेत इन 3 टीमों का सेमीफाइनल खेलना तय

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...