Points Table: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने मिड सीजन की ओर अग्रसर हो गया है जहां से एक भी मैच हारने का मतलब है कि प्लेऑफ के लिए खतरे की घंटी बजना। इसलिए अब टीमें पहले मैच जीतकर अपनी जगह प्लेऑफ के लिए पक्की करना चाहेंगी उसके बाद ही वो टॉप 2 पर फिनिश करने की सोचेंगी।
दरअसल इस बार अभी कुछ बड़ी टीमें हैं जो कि प्वाइंट्स टेबल में अभी नीचे विराजमान है लेकिन वो कमबैक करके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी वो दो टीमें हैं जो निचले पायदान से ऊपर आ सकती है।
मुंबई बना सकती है प्लेऑफ में जगह
दरअसल इसमें एक टीम है मुंबई इंडियंस। मुंबई इंडियंस की टीम जब भी ट्रॉफी जीतती है या फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है तो वो अपने शुरुआती कुछ मुकाबले हारती है। साल 2013 और 2015 इसका परफेक्ट उदाहरण है।
जब मुंबई लगातार 4–5 मैच हारने के बाद भी कमबैक कर लेती थी। इस बार भी मुंबई की टीम काफी मजबूत है और अब उनके मुख्य खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह भी फिट होकर मुंबई इंडियंस ज्वाइन करने वाले है और वो जल्द ही खेलते हुए भी दिख सकते है। उनके आने से टीम काफी मजबूत हो जाएगी इसलिए अब वो अपने मुकाबले जीतते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते है।
राजस्थान भी बना सकती है प्लेऑफ में जगह
वहीं अगर दूसरी टीम की बात करें तो वो राजस्थान रॉयल्स है। उन्होंने भी अब अपना कॉम्बिनेशन खोज किया है और अब पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद वो ऊपर की ओर ही छलांग लगा रहे है। राजस्थान रॉयल्स में कप्तान संजू सैमसन के कप्तानी संभालते ही टीम बदली बदली सी नजर आने लगी है। राजस्थान की टीम का हर बेस कवर है इसलिए वो जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते है।
फिर से प्लेऑफ जाने से चूक सकती है CSK
वहीं आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स इस बार भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करते हुए नजर नहीं आ रही है। चेन्नई की टीम के पास बल्लेबाजी में आक्रामकता की कमी है जिसके कारण वो पिछले कुछ मैचों में चेस करने में सफल नहीं हो रहे है और न ही उनकी गेंदबाजी में वो धार दिख रही है।
फील्डिंग भी एक ऐसा पहलू है जिसने उनकी टीम को काफी निराश किया है। चेन्नई की टीम की फील्डिंग की वजह से वो कुछ मैच में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी टीम को देखते हुए उनका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल नजर आ रहा है।
Also Read: LSG नहीं, बल्कि बीच सीजन 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम का बदल सकता कप्तान, मालिक को भी आ चुका गुस्सा