Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है, जिसके लिए अभी से ही टीम की का चुनाव शुरु हो गया है। बीसीसीआई इस सीरीज के लिए अभी से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अपनी नजरें टिकाए बैठी है। सीरीज से पहले ही कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि आईपीएल में 2 बार ऑरेंज कैप जीतने वाला खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो सकता है वहीं 2 बार पर्पल कैप अपने नाम करने वाले खिलाड़ी की इस में वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 16 सदस्यीय खिलाड़ियों को सीरीज में मिल सकता है मौका-
भारत के दौरे पर रहेगी साउथ अफ्रीका की टीम
लेख में आगे बढ़ने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर रहेगी। जहां पर भारत और टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेला जाना है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका 14-26 नवंबर के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी वहीं उसके बाद 30 नवंबर से 06 दिसंबर के बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम भिड़ेगी।
2 बार का ऑरेंज कैप विनर ड्रॉप
बता दें इस सीरीज के शुरु होने से पहले इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स आ रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि आईपीएल में 2 बार ऑरेंज जीतने वाले खिलाड़ी और फैंस के चहेते खिलाड़ी विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उम्मीदतन बीसीसीआई उन्हें इस सीरीज में आराम दे सकती है। बता दें विराट कोहली ने अपने करियर में 2 बार 2016 और 2024 में आईपीएल ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के बाद नायर-जड्डू नहीं, बल्कि रोहित शर्मा का खास आदमी टेस्ट क्रिकेट से ले रहा संन्यास
2 बार के पर्पल कैप विनर की वापसी
यहां पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। बता दें भुवनेश्वर कुमार पिछले लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं। वह टीम में वापसी की राह देखते-देखते थक गए हैं। लेकिन अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस सीरीज में एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं। वह आखिरी बार साल 2022 में वनडे मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे। बताते चलें कि भुवनेश्वर कुमार ने 2016 और 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पर्पल कैप अपने नाम किया है।
IND vs SA 3 ODI सीरीज का शेड्यूल
पहला ODI- 30 नवंबर, जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची
दूसरा ODI- 03 दिसंबर, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर
तीसरा ODI- 06 दिसंबर, डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए यह लेखक द्वारा बनाई गई भारत की संभावित टीम है। अभी तक बीसीसीआई द्वारा इसके लिए टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: क्या बारिश करेगी खेल खराब या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा? जाने ओवल टेस्ट के पांचो दिन कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल