24 गेंद में 20 डॉट, 4 ओवर में दिए 4 रन, भुवनेश्वर कुमार को बांग्लादेश सीरीज से बुलावा, इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस 1

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इसी महीने टेस्ट और टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस दौरे पर दोनों टीमें 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी. ऐसे में इससे पहले टीम इंडिया (Team India) में दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की भी वापसी हो सकती है.

भुवि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया जा सकता है. बता दें कि ये खिलाड़ी मौजूदा समय में घातक गेंदबाजी कर रहा है और इसी वजह से उनकी भारतीय टीम में दोबारा से एंट्री हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

Bhuvneshwar Kumar ने की घातक गेंदबाजी

24 गेंद में 20 डॉट, 4 ओवर में दिए 4 रन, भुवनेश्वर कुमार को बांग्लादेश सीरीज से बुलावा, इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस 2

दरअसल, टीम इंडिया का ये अनुभवी गेंदबाज मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहा है और वे इस समय उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में खेल रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार यानी 6 सितम्बर को लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्रास के बीच मैच खेला गया.

इस मुकाबले में भुवि (Bhuvneshwar Kumar) ने घातक गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 20 डॉट गेंदें फेंकी। भुवनेश्वर ने अन्य 4 बॉल 4 रन खर्च किए लेकिन इतनी शानदार बॉलिंग के बावजूद उन्हें कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ. इससे पहले भी उन्होंने इस लीग में एक मैच के दौरान 3 ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च किए थे.

लखनऊ फाल्कन्स ने मुकाबले में दर्ज की जीत

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज की इतनी शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा था कि लखनऊ ने इस मैच में जीत हासिल की. भुवि की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे काशी के बल्लेबाज 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सके.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ फाल्कन्स की टीम ने इसे 13.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसी के साथ उन्होंने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया और भुवि की उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बांग्लादेश के खिलाफ Bhuvneshwar Kumar की हो सकती है वापसी

दरअसल, 6 अक्टूबर से शुरु हो रही बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भुवनेश्वर को भी भारत की टीम में शामिल किया जा सकता है. भुवि मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को टीम इंडिया में स्टार पेसर मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है. सिराज पिछले कुछ समय से गेंदबाजी करते हुए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्ही के स्थान पर भुवि को मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: संजू-जायसवाल रिटेन! इन 4 खिलाड़ियों को भी राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनते ही राहुल द्रविड़ ने किया RETAIN