Team India: आने वाले कुछ महीने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए काफी ज्यादा अहम है। टीम इंडिया (Team India) को सितंबर में एशिया कप और फिर अगले साल फरवरी-मार्च के बीच टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। भारतीय टीम इस समय दोनों ही टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। ऐसे में इनके ऊपर खिताब को वापस से रिटेन करने का काफी दारोमदार होने वाला है।
इस वजह से बीसीसीआई (BCCI) भी एक ऐसी टीम का चयन कर सकती है, जो भारत को फिर से चैंपियन बना सके और इसके लिए 20 खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं, जिनमें से स्क्वाड का चयन हो सकता है। तो आइए इन सभी खिलाड़ियों के नाम पर एक नजर डाल लेते हैं, जो 20 सदस्यीय टीम में दिखाई दे रहे हैं।
आगामी टूर्नामेंट्स के लिए 20 खिलाड़ियों का नाम आया सामने
दरअसल, बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) और टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन हाल ही में उन 20 खिलाड़ियों का नाम सामने आया है, जिनमें से 15 खिलाड़ियों का टूर्नामेंट के लिए चयन हो सकता है।
इन 20 खिलाड़ियों में अधिकतर वह खिलाड़ी शामिल हैं, जो भारत के लिए लगातार टी20 क्रिकेट खेलते चले जा रहे हैं और ओवरऑल उनका टी20 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इन नामों में कई नाम ऐसे भी हैं, जो 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा रहे थे और भारत को दूसरी बार चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।
इन 20 खिलाड़ियों का नाम आया है सामने

आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए जिन 20 खिलाड़ियों का नाम सामने आया है उनमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में शामिल सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि बोर्ड इन्हीं खिलाड़ियों में से 15 मेंबर स्क्वाड का चयन कर सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL में हुए फ्लॉप, अब DPL 2025 में मिल रहा है कमबैक का मौका , ये 3 खिलाड़ी फिर से चमकने को तैयार
सूर्या कर सकते हैं Team India को लीड
मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव ही इस समय इंडियन टी20 टीम को लीड करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में हमें एशिया कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी वही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इस दौरान उपकप्तान पद की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी। यह काफी बड़ा सवाल बना हुआ है।
इन 20 खिलाड़ियों में से हो सकता है टीम का चयन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा (विकेटकीपर)।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक ऐसी किसी भी टीम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हीं खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को चुना जाएगा।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज हुई खत्म, अब इस डेट से आप देख सकेंगे टीम इंडिया के 4 और टेस्ट मैच, शेड्यूल का हुआ ऐलान