CSK के 20 वर्षीय खिलाड़ी की लगी लॉटरी, BCCI ने टीम इंडिया में दिया मौका, अक्षर पटेल को करेंगे रिप्लेस 1

टीम इंडिया (Team India): बांग्लादेश के साथ भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी पहले टेस्ट मैच के लिए ही भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया गया है। जबकि अभी दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) खेला जा रहा है।

लेकिन इंडिया और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के चलते दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं। जबकि इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक 20 वर्षीय खिलाड़ी को टीम में जगह दी है और यह खिलाड़ी स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम से रिप्लेस करेगा।

Advertisment
Advertisment

Team India में शामिल हुआ 20 साल का युवा खिलाड़ी

CSK के 20 वर्षीय खिलाड़ी की लगी लॉटरी, BCCI ने टीम इंडिया में दिया मौका, अक्षर पटेल को करेंगे रिप्लेस 2

बता दें कि, स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था। लेकिन अक्षर पटेल को अब इंडिया डी टीम का साथ छोड़ना पड़ेगा।

क्योंकि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पटेल को जगह मिली है। जिसके चलते उन्हें दलीप ट्रॉफी से रिलीज कर दिया गया है। जबकि अक्षर पटेल की जगह अब इंडिया डी टीम में 20 साल के युवा खिलाड़ी निशांत संधू को जोड़ा गया है। निशांत संधू आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के हिस्सा थे।

कुछ ऐसा रहा है अबतक करियर

बात करें अगर, युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी निशांत संधू की तो वह हरयाणा के रहने वाले हैं। अबतक निशांत को 21 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले खेलने को मिलें हैं। जिसमें उन्होंने 39 की औसत से 1326 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

जबकि इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया है और 46 विकेट झटके हैं। निशांत संधू अबतक 26 लिस्ट ए मैच में खेले हैं और 432 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 26 विकेट चटकाए हैं। वहीं, निशांत संधू 15 टी20 मैचों में 11 विकेट झटके हैं और साथ 107 की स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए हैं।

अब इस प्रकार है इंडिया डी टीम का स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, संजू सैमसन (विकेटकीपर), निशांत सिंधु , विदवथ कावेरप्पा।

Also Read: टीम इंडिया में खतरनाक ऑलराउंडर की तलाश हुई पूरी, महज़ 20 साल का ये युवा बनेगा अगला सुपरस्टार, बल्ले और गेंद दोनों से मचाता है तबाही