Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

200 किलो के रहकिम कॉर्नवेल ने छोड़ा वेस्टइंडीज, अब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए आएंगे नजर

Rahkeem Cornwall

Rahkeem Cornwall: वेस्टइंडीज के दिग्गज और दुनिया के भारी-भरकम क्रिकेटरों में से एक रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।  अब उनको को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।  एंटीगुआन के दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall0 वेस्टइंडीज की नेशनल क्रिकेट टीम और कैरेबियन प्रीमियर लीग में  लीवार्ड आइलैंड्स क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं और इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी एंटीगुआ हॉक्सबिल्स के टीम में शामिल हैं। इससे पहले कार्नवॉल को अगस्त 2019 में, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उन्हें चैंपियनशिप प्लेयर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया था।

ऑस्ट्रेलिया के Big Bash में खेलते हुए नजर आ सकते हैं Rahkeem Cornwall

Rahkeem Cornwall
Rahkeem Cornwall

रहकीम कॉर्नवाल जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रहकीम कॉर्नवॉल इससे पहले भी बिग बैश में खेलने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन टीमें उनको लेकर इच्छुक नहीं दिखी थीं। हालांकि, अब खबर आ रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड उन्हें बिग बैश के लिए ड्रॉफ्ट में शामिल कर सकता है। अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ड्राफ्ट पेश करता है तो वेस्ट इंडीज के दिग्गज रहकीम कॉर्नवाल बिग बैश में खेलते हुए दिख सकते हैं। सोशल मीडिया पर चल रही एक खबर की मानें तो इस बार कॉर्नवॉल को ड्रॉफ्ट में शामिल किया गया है।

जब Shane Watson ने की थी Rahkeem Cornwall की सिफारिश

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने साल 2020 में भी रहकीम कॉर्नवॉल को ड्रॉफ्ट में शामिल करने की मांग की थी और उन्हें उनके खेल से आंकने को कहा था और कहा था उनके कद-काठी के बजाय हमें उनके खेल को देखना चाहिए और हमें देखना चाहिए कि वें क्या कर सकते हैं। इसके अलावा ब्रॉडकास्टर्स की रहकीम कॉर्नवॉल को ड्रॉफ्ट में चाहते हैं और चाहते कि वें बिग-बैश में खेलते हुए दिखें। शेन वॉटसन ने कहा कि जब मैने उसके साथ तीन साल पहले खेला था, तो उसमें शानदार काबिलियत देखी थी। ऐसे में उन्हें खेलने का मौका मिलना चाहिए।

Rahkeem Cornwall का अंतरराष्ट्रीय करियर

रहकीम कॉर्नवॉल ने दस टेस्ट मैचों में 261 रन बनाए हैं और 35 विकेट चटकाए हैं। गेंदबाजी के दौरान उनका 37 से अधिक का रहा है और बल्लेबाजी के दौरान उनका औसत 18 का रहा है। हालांकि, रहकीम कॉर्नवल को अब तक टेस्ट और वनडे और टीम में जगह नहीं मिली है। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 88 मैचों में 422 विकेट लिए हैं। और 3120 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! चैंपियन टीम KKR के 7 खिलाड़ी शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!