Asia Cup 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग ख़त्म होने के बाद टीम इंडिया को कई बड़े और अहम मुक़ाबले खेलने हैं. उन्हीं में से एक मुक़ाबला होगा Asia Cup 2025. इसको लेकर कई बड़ी और अहम जानकारियां सामने आ रही है. ख़बरों की माने तो इस मुक़ाबले में आईपीएल में धांसू प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
इसके साथ ही इस मुक़ाबले में कई ऐसे खिलाड़ियों की वापसी संभव मानी जा रही है
जिन्होंने शायद टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद भी छोड़ दी थी. आइये आपको बताते हैं कि आखिर Asia Cup 2025 में किन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह. Asia Cup 2025 में कैसी दिख सकती है टीम इंडिया.
14 साल के वैभव Asia Cup में करेंगे राज?

Asia Cup 2025 के लिए कोच गंभीर और चयनकर्ताओं की नज़र आईपीएल 2025 पर टिकी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक एशिया कप में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो आईपीएल 2025 में शानदार रहे हो. ख़बरों की माने तो इस मुक़ाबले में बॉस बेबी को मौका मिल सकता है. आईपीएल 2025 में जिस तरह से वैभव ने शतकीय पारी खेली है उसके बाद ये माना जा रहा है की वैभव को Asia Cup 2025 में मौका मिल सकता है. वैभव ने आईपीएल में धमाकेदार पारी खेली जिसके बाद अब ये माना जा रहा है की उन्हें टीम में मौका मिल सकता है.
वैभव सूर्यवंशी के टी20 आंकड़ों को दें तो वैभव का सैंपल साइज अभी उतना बड़ा नहीं है. वैभव ने महज़ 4 टी20 मुकाबले ही खेले हैं. इस दौरान वैभव ने 41 की औसत से 164 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215.78 का रहा है. वैभव के नाम एक शतकीय पारी है.
Bhuvneshwar की होगी वापसी
Asia Cup 2025 में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी संभव मानी जा रही है को लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. दरअसल हम बात स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार की कर रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार एक लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. भुवनेश्वर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. भुवनेश्वर कुमार ने साल 2022 में अपना आखिरी टी20 मुक़ाबला खेला था. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मुक़ाबला खेला था. वहीँ इसके बाद वो टीम से ड्राप कर दिए गए थे.
अगर भुवनेश्वर कुमार के आंकड़ों की बात करे तो, भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए कुल 87 टी20 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6.96 की इकॉनमी से गेंद करते हुए 90 विकेट हासिल किए हैं. भुवनेश्वर के नाम 2 फाइफर और 3 बार 4 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 से Gautam Gambhir को मिले 5 नायब हीरे, कोई इंग्लैंड, कोई बांग्लादेश, तो कोई एशिया कप में करेगा डेब्यू
संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वैभवव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, के एल राहुल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, इस मुक़ाबले को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल के हैट्रिक पर रूमर गर्लफ्रेंड RJ महवश भी हुईं क्लीन बोल्ड, स्टोरी पोस्ट कर लुटाया खूब प्यार