संजू सैमसन (Sanju Samson): 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी 2024 खेली जानी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। हालांकि, चौंकाने वाली यह सामने आई है कि, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को दिलीप ट्रॉफी में मौका नहीं मिला है।
जिसके चलते अब संजू सैमसन के फैंस एक बार फिर बोर्ड के निर्णय से खुश नजर नहीं आए। बता दें कि, संजू सैमसन (Sanju Samson) घरेलु क्रिकेट में केरल की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने अपनी क्रिकेट करियर में कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं। जिसमें एक पारी गोवा टीम के खिलाफ है। जब उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा था।
Sanju Samson ने जड़ा था दोहरा शतक
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साल 2019 में ऐतिहासिक पारी खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया था। विजय हजारे ट्रॉफी 50 ODI फॉर्मेट में खेला जाता है। साल 2019 में केरल और गोवा के बीच खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने गोवा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और दोहरा शतक लगाया था।
संजू सैमसन ने महज 129 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 212 रन बनाए थे। जबकि संजू सैमसन ने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के लगाए थे। वहीं, अगर केवल बॉउंड्री रन की बात करें तो सैमसन ने 31 गेंदों में ही 144 रन बना दिए थे। जिसके चलते यह मुकाबला केरल ने 104 रनों से जीता था।
श्रीलंका के खिलाफ रहे फ्लॉप
बात करें अगर, मौजूदा समय की तो अभी हाल ही में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में संजू सैमसन को मौका दिया गया था। सीरीज के पहले मुकाबले में सैमसन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी।
लेकिन इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने सैमसन को आखिरी 2 मैचों के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया। हालांकि, संजू सैमसन ने टी20 सीरीज में प्रदर्शन से सभी को निराश किया और दोनों ही पारियों में बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके चलते अब उनकी जगह टीम में दोबारा से खतरे में नजर आ रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ हो सकते हैं बाहर
श्रीलंका सीरीज के बाद टीम इंडिया को लगभग 45 दिन का ब्रेक मिला है। क्योंकि, श्रीलंका सीरीज 7 अगस्त को समाप्त हुआ था और अब टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया को 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए इंडिया के स्क्वाड से पिछले सीरीज में फ्लॉप हुए संजू सैमसन को टीम से बाहर किया जा सकता है।
Also Read: पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच के लिए टीम इंडिया घोषित! इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका