Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) फिलहाल इस दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, इससे पहले उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, जिसके बाद से ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया में वापसी की  तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसे में इससे पहले उन्होंने जिम्बॉब्वे के खिलाफ बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार शतक जड़ा था।

जब Ishan Kishan ने खेली थी रणजी ट्रॉफी में 273 रनों की धमाकेदार पारी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन का नाम उस समय सुर्खियों में आया था जब उन्होंने 2016-17 रणजी ट्रॉफी में झारखंड की ओर से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 273 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 336 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 14 छक्के जड़े थे। यह पारी उनके करियर की बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है, जिसने उन्हें भारतीय क्रिकेट में पहचान दिलाई थी। इस पारी के बाद उनका नाम चर्चा में आया था।

टीम में वापसी के लिए संघर्ष

नवंबर 2023 से ईशान को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है, जिससे उनके करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ईशान किशन के लगातार टीम से बाहर रहने से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अब मुश्किल में पड़ सकता है। हालांकि, अपने छोटे करियर में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं।  हाल के टी20 वर्ल्ड कप 2024 और जिम्बाब्वे सीरीज में ईशान किशन को को मौका नहीं मिला था।

इस समय दिलीप ट्रॉफी में ले रहे हैं हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं। इसलिए ही वें दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। ईशान श्रेयस की कप्तानी वाली टीम इंडिया डी की ओर से खेल रहे हैं। हालांकि, अब तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। इससे पहले उन्होंने बूची बाबू टूर्नामेंट शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें: 47 चौके-4 छक्के…केएल राहुल ने घरेलू क्रिकेट में खेली इतिहास की हाहाकारी पारी, सहवाग को पीछे छोड़ते ठोका तिहरा शतक, बनाए 337 रन