Asia Cup 2025 – आपको बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी 22 सदस्यीय प्रिलिमिनरी टीम की घोषणा कर दी है। दरअसल, इस टीम में से ही आगामी एशिया कप और उससे पहले होने वाली T20 ट्राई सीरीज के लिए फाइनल 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
वहीं खास बात यह है कि टीम की कप्तानी एक बार फिर गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी को सौंपी गई है, जो लंबे समय से अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी के स्तंभ रहे हैं। कौन है ये स्टार खिलाड़ी और कौन कौन है टीम में शामिल आइये जानते है।
राशिद खान है गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी
दरअसल, राशिद खान का आईपीएल (IPL) और अंतरराष्ट्रीय अनुभव उन्हें एक मजबूत लीडर बनाता है, हालांकि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके बावजूद, ACB ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए कप्तान घोषित किया है।
इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जो बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं।
Also Read : स्टुअर्ट ब्रॉड ने चुनी 2025 की भारत‑इंग्लैंड कॉम्बाइंड XI, जडेजा और गिल को किया बाहर
राशिद खान पर फिर से भरोसा
साथ ही बता दे गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले राशिद खान ने IPL 2025 में भले ही कमजोर प्रदर्शन किया हो, लेकिन उनके अनुभव, लीडरशिप और रणनीतिक सोच को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। रिकॉर्ड के हिसाब से IPL के इस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए और 514 रन लुटाए, उनका इकॉनमी रेट 9.34 रहा।
इसके अलावा, वह एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं, जिनके खिलाफ 33 छक्के लगे। लेकिन, ACB का मानना है कि राशिद जैसे अनुभवी खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट्स में वापसी करना जानते हैं और यूएई की स्पिन-फ्रेंडली पिचें उनके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।
स्पिन गेंदबाजी में दम
साथ ही अफगानिस्तान की इस टीम में राशिद खान के अलावा, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, और युवा स्पिनर अल्लाह मोहम्मद गजनफर जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। बता दे यह स्पिन-हैवी टीम यूएई की परिस्थितियों में किसी भी विरोधी टीम के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकती है। बल्कि गजनफर और नूर अहमद जैसे युवाओं का चयन आने वाले समय में अफगानिस्तान की स्पिन विरासत को और मजबूत बनाने वाला है।
टीम की तैयारी और ट्राई सीरीज
इसके अलावा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले अफगानिस्तान को पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ एक T20 ट्राई सीरीज भी खेलनी है। बता दे इसी टीम को इस सीरीज के लिए भी चुना गया है। जिसका मतलब है कि सभी 22 खिलाड़ी यूएई में दो हफ्ते का ट्रेनिंग कैंप करेंगे। फिर इसके बाद प्रदर्शन के आधार पर फाइनल 15 खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी।
एशिया कप 2025 में ग्रुप बी की चुनौती
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उनके साथ हॉन्ग कॉन्ग, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें हैं। और वही टीम का पहला मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में होगा। पिछली बार अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी टीम की नजरें खिताब पर होंगी।
अफगानिस्तान को अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच अबू धाबी में खेलने हैं।
- 9 सितंबर: हॉन्ग कॉन्ग
- 16 सितंबर: बांग्लादेश
- 18 सितंबर: श्रीलंका
अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मुजीब जादरान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई और बशीर अहमद।