22 sixes-17 fours... T20 cricket became a joke, the heavy West Indies player did more dangerous batting than Chris Gayle, scored a double century in the shortest format

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्सर काफी तेज बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हम वेस्टइंडीज टीम के एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ तेज नहीं बल्कि बहुत ज्यादा तेज खेलने के लिए जाना जाता है। हम जिस बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं वह कोई मामूली खिलाड़ी नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया के सबसे भारी भरकम खिलाड़ियों में शीर्ष पर आता है। तो आइए उस कैरेबियाई बल्लेबाज के बारे में जानते हैं, जिसने टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर रखा है।

वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने टी20 में जड़ा है दोहरा शतक

rahkeem cornwall 205

Advertisment
Advertisment

दरअसल, हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के 31 वर्षीय स्टार ऑल राउंडर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) हैं, जिनका वजन करीब 140 किलोग्राम है। रहकीम कॉर्नवाल ने टी20 क्रिकेट में कई बार आतिशी पारियां खेली है। लेकिन साल 2022 में अमेरिका के एक टी20 लीग के दौरान उनके बल्ले से निकला दोहरा शतक आज भी सबसे बेहतरीन है।

रहकीम ने साल 2022 में अमेरिका के टी-20 प्रतियोगिता (अटलांटा ओपन) में 205 रनों की पारी खेलने का कारनामा किया था। इस दौरान उन्होंने 22 छक्के और 17 चौके जड़े थे।

रहकीम कॉर्नवाल ने बनाए थे 205 रन

बता दें कि रहकीम कॉर्नवाल ने अमेरिका के एक टी20 लीग के दौरान अटलांटा फायर की ओर से खेलते हुए सिर्फ 77 गेंदों में 205 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 266.23 का रहा था। इस बीच उन्होंने 22 छक्कों के साथ ही साथ 17 चौके भी जड़े थे। उनकी दमदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326/1 रन बना दिए थे और अंत में 172 रनों से मुकाबला जीत लिया।

कुछ ऐसा था मुकाबले का हाल

अटलांटा फायर और स्क्वायर ड्राइव के बीच हुए मुकाबले में अटलांटा फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 326/1 रन बनाए थे। इस दौरान रहकीम कॉर्नवाल ने 205 रन बनाए थे। इसके बाद स्क्वायर ड्राइव की टीम महज 154/8 रन ही बना सकी और 172 रनों से मुकाबला गंवा बैठी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,…’, स्मृति मंधाना के बैगर ही महिला टीम ने रचा इतिहास, गेंदबाजों की ऐसी पिटाई आज तक नहीं देखी गई, ताबड़तोड़ कूट डाले 356 रन