Abhishek Sharma: भारत का वनडे घरेलू टूर्नामेंट अपने रोमांचक पड़ाव पर है। कल यानी 12 जनवरी से इसका पहला क्वाटर फाइनल गुजरात और हरियाणा के बीच खेला जाना है। फिलहाल अभी पंजाब और महाराष्ट्र के बीच मैच खेला जा रहा जो भी टीम यह मैच जीतती है वह सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
इस टूर्नामेंट पंजाब के सलामी बल्लेबाज और कप्तान अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया है। अभिषेक शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं।
विजय हजारे में Abhishek Sharma ने की तूफानी बल्लेबाजी
भारत के महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के अभिषेक शर्मा ने हैरतअंगेज बल्लेबाजी की है। उनकी बल्लेबाजी के आगे गेंदबाजों के सभी प्लान और रणनीति धरी की धरी रह गई।
उन्होंने इस टूर्नामेंट के केवल 8 मैच में ही 58.37 की शानदार औसत से 467 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को 23 छक्के और 50 चौके जड़े हैं। अभिषेक के इस प्रदर्शन का फैंस खूब लुत्फ उठाया। बता दें अभिषेक शर्मा ने इस दौरान एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।
मिल सकता है वनडे फॉर्मट में डेब्यू का मौका
भारतीय क्रिकेट का 24 वर्षीय उभरता खिलाड़ी अभिषेक शर्मा मौदूदा समय में बेहद शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा है, जिसमें उन्होंने सबको अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। अभिषेक की ऐसी फॉर्म को देखर अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही अभिषेक को टीम इंडिया में वनडे क्रिकेट में डेब्यू मिल सकता है। चयनकर्ता समिति अभिषेक के नाम पर विचार कर सकती है।
अभिषेक का इंटरनेशनल करियर
बता दें अभिषेक शर्मा ने अभी तक केवल टी20 फॉर्मेट में ही डेब्यू किया है। जिसमें उन्होंने 12 मुकाबले में से 11 पारियों में बल्लेबाजी की है। उस दौरान उन्होंने 23.27 की औसत से 256 रन बनाए हैं। बता दें इस दौरान अभिषेक ने 1 शतक और 1 अर्धशकत जड़ा है। अभिषेक ने अभी तक वनडे और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है।