Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने साल 2014 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। रोहित ने उस दौरान श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे, जो कि एक समय तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लिस्ट ए क्रिकेट में खेली गई सबसे बड़ी पारी थी।
हालांकि अब यह रिकॉर्ड टूट गया है और यह रिकॉर्ड किसी और ने नहीं बल्कि भारत के ही एक अन्य बल्लेबाज ने तोड़ा है। तो आइए उस भारतीय बल्लेबाज के बारे में जानते हैं, जिसने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह रिकॉर्ड तोड़ा है।
टूट गया Rohit Sharma के 264 रनों का रिकॉर्ड
बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2014 में 264 रनों की पारी खेलने के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत की ओर से लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए थे। लेकिन साल 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ डाला। जगदीशन ने 277 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा है।
नारायण जगदीशन ने तोड़ा है रोहित का रिकॉर्ड
भारत के 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम के खिलाफ 277 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 25 चौकों के साथ ही साथ 13 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। उन्होंने इस बीच 141 गेंदों का सामना किया था और उनका स्ट्राइक रेट 196.45 का रहा था, जोकि वनडे क्रिकेट में न के बराबर देखने को मिलता है।
उनके दमदार और ऐतिहासिक दोहरे शतक के बदौलत तमिलनाडु की टीम 506 रन बनाने में कामयाब रही थी, जोकि ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर भी है।
तमिलनाडु की टीम ने बनाए थे 506 रन
तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल थी। चूंकि पहले बल्लेबाजी करने आई तमिलनाडु की टीम की ओर से नारायण जगदीशन और साईं सुदर्शन ने मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 416 रनों की साझेदारी कर डाली।
दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 277 और 154 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 506 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश की टीम ने कोशिश की मगर महज 71 रन पर ऑल आउट हो गई और 435 रनों से मुकाबला हार गई। इस दौरान तमिलनाडु की ओर से मणिमारन सिद्धार्थ ने 5 विकेट लिए।